कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्हें भी शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त करार दिया है। मालदा के गाजोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में और भी कई लोग शामिल हैं जिन्होंने पुरुलिया के बेरोजगार लोगों की नौकरी अपने जेब में डाल ली।
दरअसल तृणमूल में रहने के शुभेंदु अधिकारी मालदा जिले के पार्टी प्रभारी थे। ममता ने आगे कहा कि कई डकैत और गद्दार ने मेरी पार्टी को छोड़ दिया है, उन लोगों ने ही ऐसा किया था।
उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं न्यायालय से अनुरोध करूंगी कि इस मामले को भी देखें।’ नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले पर पहली बार खुलकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नियुक्ति मामले को लेकर मैंने कभी कुछ नहीं कहा है। कानून के मुताबिक फैसला होगा। सामूहिक तौर पर किसी किसी को लग सकता है कि बहुत सारी गलतियां हुई हैं लेकिन जिन्होंने गलतियां की हैं वह अपनी जिम्मेवारी लेंगे।