डेंगू से महिला की मौत, अस्पताल पर लगा लापरवाही का आरोप

कोलकाता : राज्य में डेंगू से एक वृद्धा मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नागेरबाजार स्थित नर्सिंग होम में विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल के अधिकारियों ने इलाज में लापरवाही की बात ख़ारिज कर दी। इसके बाद से नागेरबाजार इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम शिल्पी साहा (54) है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के तेलीपुकुर निवासी शिल्पी साहा (54) को डेंगू होने का पता चला और उन्हें तीन नवंबर को नागेरबाजार के पास एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पिछले दो दिनों से उनका इलाज ठीक चल रहा था।
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, रविवार की सुबह डेंगू के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और दोपहर करीब 12 बजे हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई।

हालांकि मृतका के परिवार ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिवार के सदस्यों ने कहा कि प्लेटलेट इतनी भी कम नहीं थी कि उनकी मौत हो जाए। मृतका के परिजनों ने बताया कि शनिवार को शिल्पी ठीक थी। वह बातचीत भी कर रहीं थी। रविवार की सुबह बताया जाता है कि मरीज की तबीयत बिगड़ गई है और उसे आईसीयू में भर्ती करना होगा। उस नर्सिंग होम में आईसीयू की सुविधा नहीं है। विभिन्न अस्पतालों से संपर्क कर व्यवस्था करने के बाद परिजनों को बताया गया कि मरीज की मौत हो गई है।

परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालने के लिए नागेरबाजार थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची। नर्सिंग होम के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि मरीज डेंगू से संक्रमित थी। लेकिन उनके मुताबिक अचानक ही मरीज की शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी। उन्होंने इलाज का जवाब देना बंद कर दिया। मरीज के परिवार को सूचना दी गई। जब तक उन्होंने आईसीयू का इंतजाम किया तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी। नर्सिंग होम के अधिकारियों का दावा है कि मरीज का हर संभव इलाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *