कोलकाता : पैदल रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसा रविवार की दोपहर पार्क सर्कस स्टेशन के पास हुआ। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए रेलवे को जाम कर दिया। इसके चलते अप और डाउन लाइन की ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं। घायलों को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों के मुताबिक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल पति और बच्चे की हालत सामान्य है।
सियालदह रेलवे पुलिस के अनुसार मुर्शिदाबाद निवासी प्रिया साहा रविवार की दोपहर अपने बच्चे और पति के साथ पार्क सर्कस में रेलवे लाइन पार कर रही थी। उसी समय डायमंड हार्बर सियालदह ट्रेन अचानक आ गयी। वे समय पर रेलवे लाइन से दूर नहीं जा सके जिससे ट्रेन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ज्ञात हुआ है कि पति और बच्चे की चोटें गंभीर नहीं हैं।
इस घटना के बाद यात्रियों ने पार्क सर्कस स्टेशन पर प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे तक सियालदह अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। स्थिति को समझने के बाद आरपीएफ ने मौके पर जाकर धरना समाप्त किया। फिर ट्रेन की आवाजाही सामान्य है।
यात्रियों की शिकायत है कि सियालदह साउथ ब्रांच स्थित पार्क सर्कस स्टेशन की स्थिति ठीक नहीं है। ओवरब्रिज होने पर भी उससे पार नहीं किया जाता है। स्टेशन परिसर का एक बड़ा हिस्सा दीवार से घिरा हुआ है, ऐसे में उन्हें स्टेशन में प्रवेश करने में परेशानी होती है।