कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ब्राउन शुगर के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 45 साल की शिप्रा मंडल के तौर पर हुई है। एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने रविवार की सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिप्रा मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना अंतर्गत कृष्णापुर चायपाड़ा की रहने वाली है। उसे शनिवार की देर शाम इसी जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
गोस्वामी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी जिसके बाद स्थानीय थाने के साथ मिलकर उक्त जगह पर घेराबंदी की गई थी। जैसे ही महिला वहां पहुंची, उसे घेरकर हिरासत में ले लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में इसकी तस्करी के लिए लेकर आई थी। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। वह ब्राउन शुगर को कहां से ले आई थी और कहां-कहां तस्करी करने वाली थी, इस बारे में पूछताछ हो रही है। उसके और साथी कौन हैं, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।