पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल

कोलकाता : शिक्षक भर्ती मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर मंगलवार को एक महिला ने चप्पल फेंक दी। यह घटना तब सामने आई जब पार्थ ईएसआई अस्पताल से मेडिकल जांच करवाकर बाहर निकल रहे थे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सफेद व हरे रंग की साड़ी पहने एक महिला काफी देर से ईएसआई अस्पताल के बाहर खड़ी थी। जैसे ही पार्थ चटर्जी अस्पताल से निकले, तभी वो महिला उनकी तरफ बढ़ी और उन पर अपनी चप्पल फेंक दी। कुछ ही सेकेंड में महिला ने दूसरी चप्पल भी उनकी तरफ फेंकी।

महिला का नाम शुभ्रा घोडुई बताया गया है। वह दक्षिण 24 परगना के आमतला इलाके की रहने वाली है। महिला ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि पार्थ चटर्जी का चप्पल की मालाओं से स्वागत होता तो अच्छा होता। शुभ्रा ने कहा कि वह बेरोजगारी और एसएससी भ्रष्टाचार की स्थिति से नाराज हैं। वो यहीं नहीं रुकी, उसने कहा कि यदि चप्पल पार्थ को लगती तो वो ज्यादा खुश होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *