कोलकाता : महानगर कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में जहां बांग्ला विभाग का प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग की वजह से मौत हो गई थी, वहां कैमरे लगाने का काम छात्रों के भारी विरोध के बीच शुरू हो गया है। शनिवार से यह शुरू हुआ है। कैमरा लगाने का काम एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है।
शनिवार को विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि कैंपस और हॉस्टल में कुल मिलाकर 10 जगह चिन्हित किए गए हैं जहां कैमरे लगाए जायेंगे। इन जगहों पर कुल 29 कैमरे लगेंगे। इनमें से 26 कैमरे मूल कैंपस में लग रहे हैं जबकि बाकी हॉस्टल में लगेंगे। कहां-कहां कैमरा लगेंगे इसके लिए इसी हफ्ते मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी।
इसमें कैमरे लगाने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारी भी शामिल थे। इसके बाद से छात्रों ने भारी विरोध प्रदर्शन शुरू किया था और विश्वविद्यालय के कुलपति बुद्धदेव साव को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की हॉस्टल में रैगिंग की वजह से गिरकर मौत हो गई थी। मामले में 13 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें पूर्व छात्र भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्रों पर इस तरह की वारदातों को अंजाम देने का आरोप लगाया है।