CWC 2023 : विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में जड़ा 49वां शतक, सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की

कोलकाता : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 49वां शतक लगाया। उन्होंने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे विश्व कप मैच में अपने एकदिवसीय करियर का 49वां शतक पूरा किया। खास बात यह है कि विराट ने यह शतक अपने 35वें जन्मदिन पर लगाया है। आज कोहली का जन्मदिन है।

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वें ओवर में अपना 49वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने एकदिवसीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय करियर में 463 मैच खेले हैं। इसमें 452 पारियों में 18,426 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए। वहीं विराट ने 277वीं पारी में ही यह उपलब्धि (49वां शतक) हासिल कर ली है। मैच में विराट कोहली 121 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement
Advertisement

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 327 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 327 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 121 गेंद में 101 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 40 रन की तेज पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 23 रन, सूर्यकुमार यादव 22 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 29 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी ने एक-एक विकेट लिया।

फ़ोटो : अदिति साहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *