मिदनापुर : विश्व कविता दिवस के अवसर पर विद्यासागर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से काव्यपाठ का आयोजन किया गया। स्वागत भाषण देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार प्रसाद ने कहा कि विश्व कविता दिवस का उद्देश्य है कि दुनिया की तमाम भाषाओं के कवियों को प्रोत्साहित किया जा सके। इस अवसर पर विभाग के शोधार्थी पंकज सिंह ने उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया। विभाग की ओर से संजीत कुमार महतो, रोशन कुमार झा, नंदिनी साव, संजना प्रजापति, प्रियंका गोप, मोनू, ज्योति सिंह, अर्पणा शर्मा, बिट्टू कौर, श्वेता सोनकर, पूजा मिश्रा, अन्नू भगत, राधिका, राहुल पंडित, सीता मोहता, मोनिका महतो और के.स्वाति रेखा ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए संयोजक संजय जायसवाल ने कहा कि कविताएं विश्वबोध के भाव से भरी आदमियत की तमीज हैं। कविताएं हमें प्रेम, सहमति और असहमति की जमीन पर खड़ा करती हैं।