नयी दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,596 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,81,315 हो गई है। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 1,89,694 रह गई, जो 221 दिनों में सबसे कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 166 लोगों की जान गई है, जिसके बाद इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 4,522,90 पर पहुँच गई है।
वहीं 1 दिन में 19,582 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। अभी तक स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,34,39,331 हो गई है।
देश में लगाए जा चुके हैं 97.79 करोड़ से ज्यादा कोरोनारोधी टीके
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 97 करोड़ 79 लाख कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इस अभियान में पिछले 24 घंटों में 14 लाख से ज्यादा टीके लगाए गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 102 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 10 करोड़ 72 लाख टीके की खुराक मौजूद है।