– येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने की पुष्टि, कहा- इसमें 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य
काठमांडू (नेपाल) : काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार की सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी पुष्टि नेपाल के प्रमुख अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ ने येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के हवाले से की है।
‘द काठमांडू पोस्ट’ से येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा- पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच यह विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। ‘द काठमांडू पोस्ट’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक 68 शव बरामद किए जा चुके थे। इस हादसे में 2 लोग जिंदा मिले हैं।