यंग इंडियंस, कोलकाता चैप्टर ने यौनकर्मी समुदाय के लिए ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया

कोलकाता : यंग इंडियंस (YI), कोलकाता चैप्टर ने एनजीओ ‘उड़ान’ के सहयोग से सोनागाछी की 100 यौनकर्मियों के लिए मंगलवार को आईनॉक्स, फोरम मॉल में लोकप्रिय फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।

वैभव सोनी, चेयर, यंग इंडियंस (वाईआई), कोलकाता चैप्टर ने कहा, “इस आयोजन को करने का मुख्य कारण यौनकर्मियों और उनके समुदाय को सशक्त बनाने और उनके स्वास्थ्य और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए रणनीति तैयार करने की दिशा में सिर्फ एक कदम आगे है। हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह के और आयोजनों की मेजबानी करके और इसके बारे में जागरुकता बढ़ाकर समुदाय की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेंगे।”

गौरतलब है कि YI, कोलकाता चैप्टर CII (भारतीय उद्योग परिसंघ) का युवा विंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *