संस्कृति सौरभ द्वारा अयोजित अरोग्य धन संपदा कार्यक्रम में ICCR hall में डॉक्टर शिव सरीन का स्वागत अभिनंदन, साथ में मशहूर फिल्म निर्देशक गौतम घोष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर इंद्रजीत तिवारी
कोलकाता : संस्कृति सौरभ द्वारा आयोजित आरोग्य धन सम्पदा कार्यक्रम स्थानीय सत्यजीत रे सभागृह में संपन्न हुआ। विश्व विख्यात लीवर के विशेषज्ञ पद्मभूषण सम्मानित डॉ शिव सरीन ने बड़े ही अनूठे अंदाज़ में पेट की बिमारियों से लेकर स्वस्थ शरीर तक सभी विषयों के बारे में बारीकियों से चर्चा की। उनके रिसर्च के अनुसार, आपके स्वस्थ शरीर की चाबी – स्वस्थ पेट एवं लीवर है।
प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, कोल्ड ड्रिंक्स, तेल, घी से फ्राई की हुई वस्तुओं को न छूने के सलाह दी। रोजाना समुचित मात्रा में शुद्ध पानी का सेवन एवं शारीरिक व्यायाम बहुत जरूरी बताया। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एवं कलाकार गौतम घोष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राजेंद्र खंडेलवाल, संस्था के संयोजक ने पुरे कार्यक्रम का संचालन किया ।
कोलकाता शहर में यह अपने तरीके का स्वास्थ्य संबंधी एक अनूठा कार्यक्रम था एवं सभा गृह पूरी तरह से खचाखच भरा था। डॉ इंद्रजीत कुमार तिवारी , अपोलो अस्पताल, पेट रोग विशेषज्ञ ने प्रश्न – उत्तर काल का सफल संचालन किया। प्रमोद शाह, बिमल नौलखा – सचिव, राममोहन लाखोटिया, सभापति मंच पर आसीन थे। संस्कृति सौरभ की ओर से प्रदीप जीवराजका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।