इतिहास के पन्नों में 04 नवंबरः राष्ट्रपति चुनाव में बराक ओबामा ने चूमा आसमान

देश-दुनिया के इतिहास में 04 नवंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव इतिहास में इसलिए यादगार है कि 2008 में बराक ओबामा पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए। होनुलूलू में जन्मे बराक की मां अमेरिकी और पिता केन्या के बुद्धिजीवी अश्वेत। बचपन में ही उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया था। ओबामा का पालन-पोषण नाना-नानी ने अमेरिका में किया।

ओबामा के दोस्त स्पोर्ट्स में अव्वल रहने के कारण उन्हें ओबॉम्बर कहकर बुलाते थे। शिकागो की एक लॉ फर्म में काम करते हुए मिशेल रॉबिन्सन से उनकी मुलाकात हुई। वहीं उन्हें प्यार हुआ और 1992 में दोनों ने शादी कर ली। ओबामा को 2009 में शांति का नोबेल पुरस्कार भी मिला है। ओबामा ने दो पुस्तकें लिखी हैं- ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर: ए स्टोरी ऑफ रेड ऐंड इनहेरिटेन्स और द ओडेसिटी ऑफ होप। पुस्तकों पर आधारित ऑडियो बुक को प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार मिला।

Advertisement
Advertisement

ओबामा ने कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए ऑपरेशन जेरोनिमो चलाया था। ओबामा का नाम 2005 में टाइम मैगजीन द्वारा विश्व के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सूची में आया। ओबामा की दो बेटियां हैं साशा और मालिया। ओबामा फिट रहने के लिए अकसर बास्केटबॉल खेलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

87 − 85 =