इतिहास के पन्नों में 05 जनवरीः जब संयोग से शुरू हो गया क्रिकेट का समृद्ध फॉर्मेट

कुछ माह पहले तक क्रिकेट खेलने वाले देशों पर क्रिकेट वर्ल्डकप का बुखार चढ़ा हुआ था। खासकर भारत में करीब डेढ़ माह तक चले इस आयोजन ने सफलता के नये आयाम गढ़े। जिसके बाद लगभग दम तोड़ रहे क्रिकेट के एकदिवसीय फॉर्मेट को नया जीवन मिल गया।

इन सबके बीच यह जानना दिलचस्प है कि क्रिकेट मैच के एकदिवसीय फॉर्मेट की शुरुआत संयोग भर थी। पहला एकदिवसीय मैच 5 जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

दरअसल, दोनों देशों के बीच खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच (31 दिसंबर 1970 से 5 जनवरी 1971) के पहले तीन दिन जब बारिश में धुल गए तो आयोजन के अधिकारियों ने मैच रद्द कर इसके स्थान पर 8 गेंद प्रति ओवर के हिसाब से 40-40 ओवर का एकदिवसीय मैच खेलने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 39.4 ओवरों में 190 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य पूरा कर पहला एकदिवसीय मैच जीत लिया। 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास का पहला मैन ऑफ दी मैच खिताब हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *