ट्रेन में स्वर्णकार से 12 लाख के जेवरात लूटे

– पीड़ित स्वर्णकार ने की आत्महत्या की कोशिश

बैरकपुर : चलती ट्रेन में एक स्वर्णकार से 12 लाख रुपये के सोने के गहनों की लूट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की सियालदह मेन शाखा के कांकीनाड़ा रेलवे स्टेशन की है। पीड़ित स्वर्णकार ने सब कुछ लुट जाने के सदमे में चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि सह यात्रियों की तत्परता से उसकी जान बच गई। पीड़ित का नाम मिलनकृष्ण कर्मकार है जो कांकिनाड़ा के मादाराल इलाके के रहने वाले हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिलनकृष्ण कोलकाता के बहूबाजार से ऑर्डर लेकर गहने तैयार करते हैं और वापस पहुंचा देते हैं। बुधवार को तड़के जब वे गहनों को लेकर कोलकाता जा रहे थे उसी समय लुटेरों ने उन्हें लूट लिया। घटना के बाद सदमे में आकर व्यवसायी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे पुलिस एवं यात्रियों ने उन्हें बचा लिया। फिलहाल वे कल्याणी अस्पताल में चिकित्साधीन हैं।

बताया जा रहा है कि ऑर्डर के गहने लुटने के बाद स्वर्णकार ने अपने घर पर फोन करके कहा कि सारे गहने लूट लिए गए हैं, उसे वापस करना संभव नहीं है। अब मेरा जीना संभव नहीं है। इसके बाद उनके परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया। इधर स्वर्णकार ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन स्टेशन पर मौजूद यात्रियों एवं पुलिस ने उन्हें बचा लिया और अस्पताल पहुंचाया।

पीड़ित के दामाद बिक्की मंडल ने बताया कि मिलन कर्मकार के सर पर काफी चोट आई है और कान से रक्तपात हो रहा है। चिकित्सकों ने कहा कि उनका सीटी स्कैन किया जाएगा इसलिए उन्हें कल्याणी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। इस घटना से पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है। आरोप है कि कोई रोजाना उनका पीछा किया करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 2 = 4