वक्फ संशोधन एक्ट विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में 2 की मौत, दंगाईयों से निपटेगी केंद्रीय वाहिनी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ एक्ट के विरोध में हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। शमशेरगंज इलाके में शुक्रवार रात शुरू हुई झड़पों के बाद दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले को गंभीर होता देखकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने दंगाईयों से निपटने के लिए केंद्रीय वाहिनी को उतारने का निर्देश दिया है। विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कोर्ट में केंद्रीय वाहिनी को उतारने की मांग की थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है। जंगीपुर क्षेत्र में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आगजनी की और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।

पश्चिम बंगाल के कानून व्यवस्था के एडीजी जावेद शमीम ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि मुर्शिदाबाद में दो लोगों की मौत हुई है। हालांकि गोली किसने चलाई इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत हद तक संभव है कि बीएसएफ ने गोली चलाई है।

उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद में जब पश्चिम बंगाल पुलिस हिंसा को संभालने में विफल रही तो बीएसएफ से मदद मांगी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *