इतिहास के पन्नों में 24 अप्रैलः हैप्पी बर्थ डे सचिन तेंदुलकर

देश-दुनिया के इतिहास में 24 अप्रैल की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह मानने वाले देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया जा चुका है

भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने वाले वह प्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में विश्व के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। 24 साल तक सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला।

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास लिया। वह राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में डेब्यू किया था। भारतीय पोस्टल सर्विस ने तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी कर चुका है। वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय हैं जिनके लिए ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवनकाल में जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 26 = 34