250 से 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में: बीएसएफ महानिरीक्षक

श्रीनगर : बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने शनिवार को कहा कि लगभग 250 से 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में सीमा पार लॉन्चपैड पर मौजूद हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और सीमा पार से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे।

Advertisement

यादव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में संवाददाताओं से कहा कि खुफिया सूचनाएं हैं कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमने और सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सेना के बहादुर जवान सीमावर्ती इलाकों में सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि हम घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने को लेकर आश्वस्त हैं। पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 2