बैरकपुर : अभिनेता जीतू कमल की पत्नी नवनीता दास को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त सुबीर रॉय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिस पुलिसकर्मी के खिलाफ जीतू की पत्नी ने थाने में प्रताड़ित करने की शिकायत की थी, उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। अभियुक्त चालक शिवाशीष दास को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि शुक्रवार को अभियुक्त ट्रक चालक के तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें से एक का नाम आदित्य प्रमाणिक है।
शुक्रवार को सहायक पुलिस आयुक्त सुबीर रॉय ने कहा कि नवनीता देवी की शिकायत दर्ज होने के बाद ही जांच शुरू की गई है। निमता थाना के ओसी ने मामले को काफी सूझबूझ से संभाला है। निमता थाने में ड्यूटी पर तैनात एएसआई परशुराम बरदलुई के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि माझेरहाट चौराहे के पास जीतू की कार को एक मालवाहक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। मालवाहक गाड़ी के अभियुक्त चालक ने अभिनेता के चालक पर दुर्घटना का आरोप लगाया। इस घटना में जीतू-नवनीता शिकायत करने निमता थाने गए। स्टार कपल कई घंटे थाने में बैठे रहे लेकिन उनकी शिकायत नहीं ली गई। इसके अलावा जैसे ही दंपति थाने के बाहर निकला, अभियुक्त ट्रक चालक और उसके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। दंपति ने पुलिस पर इस घटना में निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने शिकायत की कि न केवल निमता पुलिस स्टेशन ने सहयोग नहीं किया, यहां तक कि उनकी कार भी जब्त कर ली गई।
जीतू और उनकी पत्नी ने दावा किया कई घंटों के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद जीतू ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को हुई घटना के बाद नवनीता बीमार पड़ गई है। उन्हें अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया है।