कालियाचक में बम विस्फोट में 5 बच्चे घायल, बम भरे दो जार बरामद

मालदा : जिले के कालियाचक गोलापगंज चौकी इलाके में एक बम विस्फोट में पांच बच्चे घायल हुए हैं। बच्चों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल नेता की जमीन पर बने एक कुएं से बमों से भरे दो जार भी बरामद किए गए हैं।

बताया गया है कि रविवार को स्थानीय निवासी निखिल साहा के घर के पीछे कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी वहां बम का विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में रेहान शेख (4), सुबल साहा (6), बिक्रम साहा (8), शुभजीत साहा (9) और मिथुन साहा (10) घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को गोलपगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी लेने पर घटनास्थल के पास की जमीन पर एक परित्यक्त कुएं में दो जार भर कर बम बरामद हुए हैं। यह जमीन तृणमूल कार्यकर्ता सेंटू शेख की है और उनका भतीजा शरीफ हुसैन गोलापगंज के युवा तृणमूल अध्यक्ष हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शरीफ हुसैन ने इलाके में दहशत का माहौल बनाने के लिए बम और गोला-बारूद जमा किया था। हालांकि शरीफ ने इन आरोपों से इनकार किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 1 = 2