कोलकाता : राज्य में दुष्कर्म के पांच मामलों की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले पर की सुनवाई करने का निर्देश दिया है।
सोमवार को मामला मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज के खंडपीठ में याचिका दायर की गयी है। याचिका में राज्य के मैनागुड़ी, पिंगला, शांतिनिकेतन, नामखाना, नेत्रा क्षेत्रों की पांच घटनाओं को कोर्ट के संज्ञान में लाया गया है।
राज्य में पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक नाबालिग से रेप के मामले सामने आए हैं। इससे राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। वादी के अनुसार कोर्ट को इन मामलों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करना चाहिए। वादी के वकील ने सोमवार को कोर्ट से इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की अपील की। कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। मंगलवार को इस पर सुनवाई होनी है। नदिया दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई पहले से कर रहा है।