कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय के दक्षिण दमदम स्थित आवास के पास रंगदारी वसूली का हिस्सा बाँटने को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है। आरोप है कि धारदार हथियार से दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर गंभीर हमले किए हैं। इसमें आठ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ सांसद के घर के पास इस तरह की घटना की वजह से प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोमवार को सांसद सौगत राय ने इस बारे में कहा कि काफी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं घर से बाहर निकला तो देखा कि दोनों तरफ से लोग एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। मैंने तुरंत थाना प्रभारी को फोन किया जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ऐसी घटनाएं अपेक्षित नहीं हैं।
एक बार फिर अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डालते हुए उन्होंने कहा कि इलाके में सिंडिकेट की हिस्सेदारी के बँटवारे को लेकर हिंसक झड़प हुई है। यह बंद होनी चाहिए। हमारा इलाका शांतिपूर्वक रहने वाला क्षेत्र है। यहां इस तरह की घटनाएं बिल्कुल अवांछित हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ़्ते बेहला में भी तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गए थे।