- नयी समिति गठित करने का आदेश
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट आदेश पर जांच कर रहे सीबीआई की टीम ने बुधवार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। इसमें केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि हिंसा के सिलसिले में कुल 250 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और 244 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।सीबीआई की ओर से चौथी रिपोर्ट दाखिल हुई है। मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ में बुधवार को रिपोर्ट पर सुनवाई भी हुई।
कोर्ट ने 333 बेघर लोगों की घर वापसी के लिए मानवाधिकार आयोग को नयी कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। तीन सदस्यीय कमेटी आरोपों पर पुनर्विचार करेगी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रियंका टिबड़ेवाल ने 303 नए बेघरों की सूची सौंपी है।
19 अगस्त, 2021 को, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक रिपोर्ट के आधार पर, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा के दौरान बलात्कार और हत्या के मामलों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। सीबीआई अभिजीत सरकार की हत्या के मामले की जांच कर रहा है। स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 मामलों की जांच चल रही है। 250 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दी गई है। 244 गिरफ्तार हुए हैं, 35 केस सीबीआई ने लौटा दिया है। 58 केस पंजीकृत किये गये हैं। 47 मानवाधिकार आयोग से मिला था और 11 राज्य से, 20 मामलों में जांच जारी है।