अभिभावकों का आरोप : भीषण गर्मी में स्कूल के बाहर नन्हें बच्चों को करना पड़ता है इंतजार

हुगली : हुगली जिले के रिसड़ा में स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कक्षा तीन से लेकर छह तक के पठन-पाठन का समय सुबह 11 बजे से किया गया है और क्लास रूम में प्रवेश के लिए स्कूल का मुख्य द्वार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर खोला जाता है।

इस दौरान बच्चों की लंबी कतार लग जाती है। मजबूरन छात्रों को धक्का-मुक्की करके क्लास में प्रवेश करना होता है। कुछ बच्चे इस भीषण गर्मी में कड़ी धुप में स्कूल के एक बाहर कतारबद्ध खड़े होने पर मजबूर रहते हैं।

अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की अनदेखी की वजह se किसी दिन कोई अनहोनी घटना भी घट सकती है। वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अभिभावकों ने निवेदन किया कि स्कूल प्रबंधन इस समस्या को जल्द निपटाए।

बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने का समय बढ़ा दिया जाय। समय 10:50 के स्थान पर 10:30 किया जाय। इस भीषण गर्मी में बच्चे अचेत भी हो सकते हैं या फिर धक्का-मुक्की में घायल भी। इस समस्या का जल्द निवारण हो। खबर लिखे जाने तक स्कूल प्रबंधन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =