कोलकाता : शुक्रवार को बेलेघाटा में खड़ी एक लॉरी में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने एक कतार में खड़ी दो अन्य लॉरियों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग काबू पाया है।
पता चला है कि बेलेघाटा बर्फ़ कल इलाके में पेट्रोल पंप है। लॉरी हर समय वहीं खड़ी रहती है। शुक्रवार की दोपहर वहां खड़ी एक लॉरी में अचानक आग लग गई। पूरी लॉरी आग की लपटों में घिर गई। आग ने दो और लॉरियों को अपनी चपेट में ले लिया। पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। घटना से पेट्रोल पंप परिसर में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। इस बीच दमकल की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले ही दो और लॉरियों में आग लग गई। हालांकि बाद में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित कर लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बेलेघाटा के विधायक परेश पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है।