कोलकाता : कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट पर गत 24 मार्च को बांग्लादेशी कंटेनर के डूबने के बाद जहाज को सीधा करने में बांग्लादेशी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पोर्ट ट्रस्ट को 18 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह जानकारी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय मुखर्जी ने गुरुवार को दी है।
उन्होंने बताया है कि पलटे हुए जहाज को अभी तक सीधा नहीं जा सका है। इस वजह से नुकसान के और अधिक बढ़ने की आशंका है। मुखर्जी ने बताया कि बांग्लादेश का जो कंटेनर डूबा है वह बहुत बड़ा है और जिस बर्थ पर यह डूबा है वह अभी तक बंद है। जहाज के मालिक ने इसकी सुध तक नहीं ली है जिसके कारण पोर्ट ट्रस्ट को नुकसान हो रहा है। मुखर्जी ने बताया कि बर्थ नंबर पांच के बंद होने की वजह से पोर्ट ट्रस्ट को रोजाना 40 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के बर्थ नंबर पांच पर 165 कंटेनरों से लदा एमबी मरीन-1 जहाज पलट गया था। इससे जहाज पर लदे कुछ कंटेनर पानी में डूब गए थे। इसके अलावा 15 सदस्य क्रू मेंबर्स को पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला था। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने चालक दल के इन सदस्यों के शहर छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है।