बैंडेल स्टेशन पर अगले 72 घंटों के लिए ट्रेनों की आवाजाही बंद

हुगली : पूर्व रेलवे के हावड़ा बर्दवान (मेन) शाखा के बैंडेल स्टेशन पर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से ट्रेनों की आवाजाही पर अगले 72 घंटों के लिए विराम लग गया।

रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 तारीख की शाम तीन बजे तक बैंडेल-चुंचूड़ा, बैंडेल-त्रिवेणी, बैंडेल-ख्यानयान के बीच ट्रेन सेवायें बंद रहेंगी। हालांकि पूर्व रेलवे की ओर से यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

पूर्व रेलवे के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। हावड़ा से चुंचूड़ा के बीच आठ जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। इसी रूट पर शनिवार सुबह से 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा त्रिवेणी से बर्दवान, खनयान और चुंचूड़ा के लिए ट्रेनें चलेंगी। हावड़ा-तारकेश्वर रूट पर ट्रेनें पूर्ववत चलेंगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से बैंडेल स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है जो सोमवार 30 मई को दोपहर 3 बजे तक चलेगा। रेलवे बोर्ड ने एक सप्ताह पहले विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी थी कि कि बैंडेल स्टेशन दो दिन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। 31 मई से बैंडेल स्टेशन पर ट्रेन सेवायें फिर से सामान्य हो जाएंगी।

उधर, पुरुलिया के आद्रा मंडल में भी अगले चार दिनों तक ट्रेन सेवाओं को नियंत्रित किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों सहित कुल 20 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 31 तारीख तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही अनियमित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *