जोका-बीबीडी बाग मेट्रो परियोजना : विक्टोरिया मेमोरियल के पास स्टेशन निर्माण की मिली अनुमति

Kolkata Metro

कोलकाता : कोलकाता के जोका-बीबीडी बाग मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत विक्टोरिया मेमोरियल के पास मेट्रो स्टेशन बनाने की अनुमति मिल गई है। दरअसल जोका – बीबीडी बाग मेट्रो प्रोजेक्ट का काम लंबे समय से अटका हुआ था। सितंबर, 2010 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने जोका के पास इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। इसमें मुख्य समस्या मोमिनपुर से लेकर बीबीडी बाग तक थी। इसके अलावा विक्टोरिया, मैदान इलाके में स्थित सैन्य छावनी इलाके में निर्माण कार्य के लिए सेना की अनुमति मिलने को लेकर भी गतिरोध उत्पन्न हुआ था।

जोका-बीबीडी बाग मेट्रो रेल मार्ग के साथ बनने वाले मेट्रो स्टेशनों के लिये विक्टोरिया का भी चयन किया गया था लेकिन स्टेशन का निर्माण इस आशंका के चलते बाधित हो रहा था कि अगर स्टेशन बनाया गया तो ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल को नुकसान हो सकता है। आखिरकार शुक्रवार को इसकी मंजूरी मिल गई।

मेट्रो रेलवे के सूत्रों के मुताबिक इस मामले की समीक्षा के लिए वर्ष 2016 में एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी में सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट और आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ता शामिल थे। उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल में एक कृत्रिम कंपन बना कर यह समझने की कोशिश की कि क्या मेट्रो के काम के दौरान इस ऐतिहासिक संस्थान को कोई नुकसान होगा या नहीं। कमेटी ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेट्रो के काम की वजह से विक्टोरिया मेमोरियल को कोई नुकसान नहीं पहुचेगा। मेमोरियल के ट्रस्टी बोर्ड की तरफ से वह रिपोर्ट रेलवे विकास निगम को सौंप दी गई है। मेट्रो के सूत्रों के मुताबिक जब मेन गेट के सामने मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा तो मेट्रो के साथ साथ आईआईटी मद्रास भी निगरानी में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − = 11