मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, दोनों के संबंध लश्कर ए तैयबा से
कुपवाड़ा : कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार की सुबह हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबद्ध हैं। मौके से दोनों के शव, हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार तीन आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। उन्हें दबोचने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के तुफैल के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान का रहने वाला है। अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है।
मंगलवार की सुबह जिले के चकतरास इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक पाकिस्तानी आतंकी सहित दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।