गुजराती दंपति हत्याकांड : मुख्यमंत्री ने की सीपी से बात, फॉरेंसिक टीम मौके पर

कोलकाता : भवानीपुर क्षेत्र में स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास के पास एक गुजराती दंपति की हत्या से सनसनी फैल गई है। सोमवार की देर शाम अशोक शाह और उनकी पत्नी रश्मि के शव हरीश मुखर्जी रोड स्थित फ्लैट से बरामद किये गये थे।

खून से लथपथ हालत में मिले शव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। किस वजह से हत्या हुई है अथवा इसके पीछे कौन लोग हैं, इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि दंपति की तीन बेटियां हैं जिनमें से दो की शादी हो गई है जबकि तीसरी अपने माँ-बाप के साथ रहती है। सोमवार को वह घर से बाहर गई थी और देर शाम जब लौटी तो देखा कि माँ-बाप खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं। उसने तुरंत पड़ोसियों को एकत्रित किया और पुलिस को सूचना दी गई।

इधर देर रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को फोन कर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है। उन्होंने घटना की गहन जांच कर जल्द से जल्द रहस्योद्घाटन करने का आदेश दिया है। इधर घटना के बाद देर रात के समय इलाके की पार्षद तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी काजरी बनर्जी मौके पर पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि हमारा इलाका काफी शांतिपूर्ण है। जिस दंपति की हत्या हुई है वह भी कभी किसी से नहीं उलझते थे अथवा किसी के साथ उनका कोई विवाद नहीं था। काजरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझसे बात की है और उन्हीं के आदेश पर मैं भी घटनास्थल पर आई हूं। बहरहाल, मुख्यमंत्री का निर्देश मिलने के बाद पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने में जोर-शोर से जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 3 =