कोलकाता : राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एक बार फिर विशेषाधिकार हनन के आरोप लगे हैं। मीडिया के कैमरों के सामने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शुक्रवार को विपक्ष के नेता के खिलाफ सदन में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया गया।
नैहाटी से तृणमूल विधायक पार्थ भौमिक ने बुधवार को विधानसभा में शुभेंदु के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। मीडिया के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नंदीग्राम विधायक के खिलाफ विधानसभा में शिकायत भी दाखिल हुई। पिछले एक साल में शुभेंदु के खिलाफ इस तरह के तीन प्रस्ताव लाये जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 15 जून को विधानसभा के बाहर शुभेंदु अधिकारी ने कृष्णानगर उत्तर से विधायक मुकुल राय का जिक्र करते हुए कहा, विधानसभा अध्यक्ष के लिए ऐसी स्थिति बन गई है कि वह ना तो निगल सकते हैं और ना ही उगल सकते हैं। इसी टिप्पणी के मद्देनजर, पार्थ भौमिक ने शुक्रवार को अधिकारों के उल्लंघन का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार कर लिया गया है।