वित्तीय अनियमितता मामले में कोलकाता में सीबीआई ने की छापेमारी

CBI

कोलकाता : फर्टिलाइजर कंपनी की आड़ में वित्तीय हेराफेरी से संबंधित एक मामले में सीबीआई ने साल्टलेक समेत कई अन्य जगहों पर छापेमारी की है। मामले के तार राजस्थान से जुड़े हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन पर खाद की आपूर्ति के नाम पर धनशोधन करने का आरोप है। उस मामले में कोलकाता के कारोबारी प्रदीप सराफ की कंपनी का नाम शामिल था। उनकी कंपनी 2006 से 2014 तक मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थी। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय मामले की जांच कर रहा था। ईडी ने मई, 2021 में बड़ी साजिश को देखते हुए इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी।

इसके बाद सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह कोलकाता समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। साल्टलेक जीसी ब्लॉक में प्रदीप सराफ का घर उनमें से एक है। करीब चार घंटे बाद सीबीआई अधिकारी साल्टलेक जीसी ब्लॉक स्थित मकान नंबर 64 से निकले। खबर है कि कीटनाशक सप्लाई के नाम से बनाई गई कंपनी की आड़ में बड़े पैमाने पर वित्तीय भ्रष्टाचार हुआ है। इस तलाशी अभियान के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

65 − 58 =