अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने श्रीरामपुर स्टेशन में रोकी रेल

हुगली : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ के खिलाफ पूर्व रेलवे के हावड़ा बर्दवान मेन शाखा के अंतर्गत श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और जोरदार प्रदर्शन किया। इस कारण हावड़ा बर्दवान मेन शाखा पर अप एंड डाउन लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तकरीबन 10:50 बजे प्रदर्शनकारियों ने श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन पर रेल अवरोध शुरू किया और तकरीबन 11:30 बजे रेल पुलिस ने उन्हें बड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से हटाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेन सेवाएं सामान्य हुई।

उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिनों से अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनों में सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की खबरें पूरे देश में सुर्खियां बनी हैं। इसको देखते हुए पश्चिम बंगाल में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और कहीं भी ऐसे विरोध प्रदर्शनों की सूचना मिलने पर प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *