कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के दमदम इलाके में मंगलवार की सुबह सरेआम फायरिंग हुई है। इसमें दमकल कर्मी स्नेहाशीष राय की जान बाल-बाल बच गई। वह जैसे ही बाइक से उतर कर आगे बढ़ रहे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। हालांकि वह नीचे बैठ गए थे और छुप गए थे जिसकी वजह से उनकी जान बची है। हालांकि स्नेहाशीष ने दावा किया है कि वह फायरिंग करने वाले युवक को पहचानते हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
स्नेहाशीष ने कहा कि कुछ दिनों पहले सड़क पर एक युवक को उनकी बाइक से टक्कर लग गई थी। उसी ने धमकी दी थी। मंगलवार की सुबह के समय वह दमदम स्थित दमकल केंद्र के पास आकर मेरा इंतजार कर रहा था। जैसे ही मैं ऑफिस में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था उसी समय उसने आवाज दी। उसने कहा कि उस दिन झगड़े के लिए माफी मांगो। हालांकि जब मैंने कुछ नहीं बोला तो तुरंत पॉकेट से बंदूक निकाली और गोली चला दी, मेरी जान बाल-बाल बची है। घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।