बैरकपुर : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि जूट उद्योग की बेहतरी के लिए टैरिफ कमीशन की रिपोर्ट लागू कराने के लिए आगे लड़ाई जारी रहेगी। सोमवार की रात भाटपाड़ा नगरपालिका के 3 नंबर वार्ड में होने वाले उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार कनकलता दास के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि कच्चे जूट की अधिकतम प्राइस सीलिंग हटने से काफी हद तक समस्या का हल निकला है लेकिन अब टैरिफ कमीशन की सिफ़ारिश को लागू कराने की लड़ाई जारी है।
उन्होंने कहा कि यदि यह लागू हो गया तो जूट मिल बंद होने की नौबत ख़त्म हो जाएगी। साथ ही पी एफ और ग्रेच्युटी की समस्या भी ख़त्म हो जाएगी। सांसद अर्जुन सिंह की यह भी मांग है कि केंद्र सरकार जूट मिलों के श्रमिकों का पी एफ व ग्रेच्युटी की राशि नहीं दे रही है। सभा में पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष, नैहाटी के विधायक पार्थ भौमिक, गोपाल राउत, देवज्योति घोष, पार्षद सत्येन राय, प्रियांगु पाण्डेय समेत पार्टी के कई नेता उपस्थित थे।