बसपा का राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन

लखनऊ : राष्ट्रपति पद के चुनाव में राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी करेगी। यह घोषणा शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने की। उन्होंने यह समर्थन अपने आंदोलन का आदिवासी समाज को खास हिस्सा मानते हुए किया है। राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है।

मायावती ने कहा कि हमने यह निर्णय न तो भाजपा या एनडीए के समर्थन में और न ही विपक्ष के खिलाफ बल्कि अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लिया है। मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक में बसपा को न बुलाए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और विपक्ष ने अलग-थलग रखा है। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का षडयंत्र देखने को मिला है। उल्लेखनीय है कि द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में नामांकन पत्र दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *