कोलकाता : आज से पूरे देश में 75 माइक्रोन से नीचे के प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने फिलहाल घोषणा कर दी है कि तत्काल प्रतिबंधों को नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पहले कोलकाता समेत पूरे शहर में इसे लेकर प्रचार-प्रसार होगा। उसके बाद भी अगर लोग नहीं संभलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम ने ऐसे कई कदम बहुत पहले से उठाए हैं जिसमें प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। देर से ही सही लेकिन केंद्र सरकार ने भी अच्छा फैसला लिया है। निश्चित तौर पर इससे प्रदूषण मुक्ति में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का निर्देश कोलकाता के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी बखूबी लागू किया जाएगा ताकि इसके मकसद को हासिल किया जा सके। उल्लेखनीय है कि आज से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है।