कोलकाता : बांग्ला फिल्मों के दिग्गज निर्देशक और मशहूर अभिनेता तरुण मजूमदार का निधन हो गया। 91 वर्षीय मजूमदार ने सोमवार की सुबह 11:17 बजे एसएसकेएम अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्हें किडनी और हृदय रोग की वजह से गत 14 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटीलेशन पर रखा गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मजूमदार ने वर्ष 1982 में अपनी फिल्म ‘ग्लास पैराडाइज’ के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। 1990 में केंद्र सरकार ने उन्हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर, बीएफजेए पुरस्कार आनंदलोक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
अविभाजित बंगाल के बोगरा में वर्ष 1931 में जन्मे मजूमदार के पिता बीरेंद्रनाथ मजूमदार स्वतंत्रता सेनानी थे। तरुण मजूमदार के निधन से बांग्ला फिल्म जगत में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ समेत अन्य हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।