कुल्लू में बस खाई में गरी, 16 की मौत

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) : कुल्लू की सेंज घाटी के शेंशर के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब शेंशर के समीप जांगला में निजी बस का चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस गहरी खाई में लुढ़क गई। बस में सवार लोगों में स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं।

अभी तक करीब 16 शव बरामद किए गए हैं। इनमें विद्यार्थियों के शव भी हैं। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है।

मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवगंत आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा, ईश्वर से प्रार्थना है कि कम से कम लोग हताहत हुए हों।

प्रधानमंत्री ने कुल्लू सड़क हादसे पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा- “हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।”

पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा- “प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में दुखद बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने कुल्लू बस हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए भीषड़ सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट संदेश में कहा, “कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में हुए बस हादसे में विद्यार्थियों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूं। इस दुर्घटना में अपने बच्चों व प्रियजनों को खोने वाले शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट संदेश में कहा, “कुल्लू में हुई बस दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु का समाचार विचलित और व्यथित करने वाला है। बच्चों के शोकाकुल परिवारों की वेदना में शामिल हूं। ईश्वर घायलों को जल्द ही पूर्ण स्वस्थ करें। राहत बचाव कार्य तत्परता से संपन्न हों।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 14 =