प्रधानमंत्री ने की अनुग्रह राशि की घोषणा
धार : आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह 10:00 बजे के बाद एक बड़ी हादसा हो गया। यहां महाराष्ट्र रोडवेज की बस क्रमांक एमएच-40, एन-9848 पुल को पार करते समय अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी में गिर गई। जानकारी मिलते ही राहत दल पहुंच गया और बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। राहत दल के सदस्य नाव लेकर नदी में पहुंच चुके हैं। वहीं, नदी में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। अब तक नदी से 13 लोगों के शव बरामद कर लिये गए हैं, जबकि 15 लोगों को तत्काल बचाया जा चुका है।
चार थानों की पुलिस टीम लगी
जानकारी के अनुसार बचाव दल में धामनोद, धरमपुरी, कसरावद और बलकवाड़ा थानों की पुलिस की टीम बचाव दल में लगी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार क्रेन को पुल पर खड़ी कर गोताखोरों की मदद से रस्सी और चेन नदी में डालकर को बांधकर बस को निकाला गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही धार कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन व जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40-50 यात्री सवार थे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा, “मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर इस दुर्घटना को लेकर दुःख जताया है।