कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ़्लैट से बुधवार की रात एक बार फिर क़रीब 30 करोड़ नकद और क़रीब 3 करोड़ रुपये का सोना बरामद होने के बाद तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आक्रामक रुख़ अख़्तियार कर लिया है। गुरुवार की सुबह उन्होंने ट्वीट किया कि पार्थ चटर्जी को सरकार और पार्टी के सभी पदों से तुरन्त हटाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा कि उनका विचार यदि पार्टी के अनुशासन के विरुद्ध जाता है तो वे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं, वे पार्टी का एक सैनिक बनकर रहेंगे।
गौरतलब है कि बुधवार की रात नोटों की बरामदगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुणाल ने कहा था कि वे इससे चिन्तित हैं, यह बड़े ही शर्म की बात है, हम सभी का सिर शर्म से झुक जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौका मिलने के बावजूद पार्थ चटर्जी ने अभी तक खुद को निर्दोष नहीं बताया है।
तृणमूल के सूत्रों के अनुसार पार्थ को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। पार्थ के कारण पार्टी की काफी फ़ज़ीहत हो रही है। गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी कैबिनेट में नम्बर 2 का स्थान रखने वाले पार्थ के भविष्य पर फैसला सुना सकती हैं।