बर्मिंघम : भारोत्तोलक अचिंता शिउली (73 किग्रा) उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने यहां राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
भारत के 20 वर्षीय भारोत्तोलक शिउली ने पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में कुल 313 किग्रा के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण हासिल किया।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा के अचिंता ने स्नैच में 143 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा भार उठाकर मलेशिया के एरी हिदायत मुहम्मद को पीछे छोड़ा। मलेशियाई खिलाड़ी ने कुल 303 किग्रा वजन के साथ रजत पदक जीता, जबकि कनाडा के एस डार्सिग्नी ने कुल 298 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।
शिउली का स्वर्ण 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का तीसरा और कुल छठवाँ पदक है, जो सभी भारोत्तोलन में ही आये हैं।
शिउली से पहले मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिंनुगा ने भारत के लिए स्वर्ण जीते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस उपलब्धि के लिए अचिंता शिउली को बधाई दी है।