17 घंटे की पूछताछ के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत गिरफ्तार

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिन भर पूछताछ के बाद देर रात शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने पीएमएलए के तहत आधी रात यानी 12 बजे संजय की गिरफ्तारी दिखाई है। रात साढ़े 12 बजे संजय के भाई सुनील राउत ईडी दफ्तर पहुंचे। बाद में सुनील अपने साथ एक बैग लेकर वापस अंदर गए। ईडी ने संजय को रविवार की शाम को कथित तौर पर हिरासत में लिया था।

संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में भाई सुनील राउत ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ईडी संजय राउत से डरता है, इसलिए गिरफ्तार कर लिया है। सुनील ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के सहारे संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने की कोशिश हो रही है, यह गिरफ्तारी सिर्फ उनकी आवाज को दबाने के लिए की गई है। जो भी पैसा (10 लाख) मिला है, वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे का था। उस पैसे पर एकनाथ शिंदे अयोध्या यात्रा भी लिखा है। ईडी दफ्तर के बाहर कुछ शिवसैनिकों ने नारेबाजी भी की है।

फिलहाल, संजय राउत को सोमवार की दोपहर पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के घर से ईडी ने 11.50 लाख रुपये भी जब्त किये हैं। वहीं ईडी के सीनियर ऑफिसर भी देर रात दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं। संजय राउत से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90 − = 86