बैरकपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल, बैरकपुर की ओर से शनिवार को स्कूल परिसर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें अभिभावकों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। बीएनबोस अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में कुल 48 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर मोहन बागान के पूर्व फुटबॉलर जगदीश चंद्र घोष मुख्य रूप से मौजूद थे। स्कूल के प्रिंसिपल संजय मजुमदार ने बताया कि शिक्षा की अलख जगाने के साथ ही साथ डीएवी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी पूरी जिम्मेदारी के साथ करता है। स्कूल परिसर में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया जिसके आयोजन में अभिभावकों और शिक्षकों ने रक्तदान में काफी उत्साह दिखाया। उन्होंने कहा, ‘जीवन में सभी प्रकार के दान हैं, लेकिन रक्तदान सबसे बड़ा दान है। केवल मनुष्य शरीर ही रक्त का निर्माण कर सकता है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।’
रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को डाक के माध्यम से प्रशंसा पत्र भेजा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी।