कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के युवा और छात्र संगठन के कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतरे हैं। एक दिन पहले ही पार्टी की ओर से राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा की थी।
शुक्रवार की सुबह से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है। इसकी शुरुआत पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ से हुई है। यहां खालीना बाजार इलाके में सुबह के समय सैकड़ों की संख्या में तृणमूल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। इनके हाथों में प्लेकार्ड था जिस पर लिखा था कि ईडी और सीबीआई के जरिए पश्चिम बंगाल को डराया नहीं जा सकता। पश्चिम मेदिनीपुर के अलावा दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा, मालदा, मुर्शिदाबाद और राज्य के अन्य जिलों में भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई चिटफंड मामलों के अलावा नारद स्टिंग ऑपरेशन समेत कई अन्य मामलों की जांच कर रही है। चिटफंड और नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में तृणमूल छोड़कर भाजपा में आए वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी नामजद हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिसे लेकर तृणमूल केंद्रीय एजेंसियों पर पक्षपात का आरोप लगा रही है।