सीबीआई जांच की मांग
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के गोल्फग्रीन थाने में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से दीपंकर साहा नाम के युवक की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिजनों ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई है।
मृतक के परिजनों ने अपनी याचिका में दावा किया है कि राजनीतिक कारणों से पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से दीपंकर को हिरासत में लेकर थाने में इतना मारा पीटा कि उनकी मौत हो गई। न्यायमूर्ति संपा सरकार की एकल पीठ ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। मूल रूप से आजादगढ़ के रहने वाले दीपांकर के परिवार के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं।
अगस्त महीने की शुरुआत में गोल्फग्रीन थाने की पुलिस ने 44 वर्षीय दीपंकर को गिरफ्तार कर लिया था और आरोप है कि फर्जी मामले में फंसाने की कोशिश की गई। उन्हें थाने में बंद कर मारा पीटा गया। बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया लेकिन घर पहुंचते ही वह अचेत होकर गिर पड़े थे। उन्हें एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर गोल्फग्रीन थाने की ओर से दावा किया गया है कि दीपंकर नशे में धुत थे। राउंड करने निकली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने लायी थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपों के बाद थाने का सीसीटीवी फुटेज देखा है जिसमें कथित तौर पर दीपंकर काला कपड़ा पहने हए स्वस्थ हालत में वापस लौटे हैं।