शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार दलाल के साल्टलेक ठिकाने पर सीबीआई का छापा

CBI

कोलकाता़ : पश्चिम बंगाल के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार दलाल प्रदीप सिंह के सॉल्टलेक स्थित दफ्तर पर गुरुवार को सीबीआई ने छापेमारी की। सॉल्टलेक के डीजी 253 नंबर पते पर उसका दफ्तर है। यहीं पर तलाशी अभियान चलाया गया जहां से कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद हुई हैं। बुधवार को नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रदीप को गिरफ्तार किया गया था।

दावा है कि वह शिक्षक नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग और नौकरी चाहने वालों के बीच दलाल के तौर पर काम करता रहा है। जब सीबीआई ने वहां गुरुवार को दबिश दी तो सत्यजीत मुखर्जी नाम का एक ड्राइवर मौजूद था। उसने बताया है कि यहां ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है जहां गाड़ियां किराए पर दी जाती हैं। प्रदीप यहां आता जाता रहा है। वह यहां काम भी करता था लेकिन क्या काम करता था मुझे नहीं पता। मैं यहां सिर्फ तीन महीने से हूं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गत 22 जुलाई को पूर्व शिक्षा मंत्री और ममता कैबिनेट में तत्कालीन मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था और दोनों के संयुक्त ठिकाने से करीब 50 करोड़ नगद, चार करोड़ 21 लाख के सोने-चांदी के जेवर, विदेशी मुद्रा और कई मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

69 − = 60