कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय एजेंसियों के समन और पूछताछ का सामना कर रहे तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य को देखकर भाजपा विधायकों ने चोर-चोर के नारे लगाए। इसे लेकर तृणमूल विधायकों ने भी जवाबी नारेबाजी की जिसके बाद माहौल गर्म हो गया।
दरअसल सोमवार को विधानसभा की शुरुआत के साथ ही जैसे ही तृणमूल कांग्रेस के विधायक मानिक भट्टाचार्य ने वक्तव्य रखने की शुरुआत की, नाटाबाड़ी से भाजपा के विधायक मिहिर गोस्वामी ने उन्हें चोर-चोर कहना शुरू कर दिया। इसके बाद अन्य भाजपा विधायकों ने भी उनके सुर में सुर मिलाया जिसके बाद तृणमूल विधायक हंगामा करने लगे। माहौल ऐसा बिगड़ा कि मानिक भट्टाचार्य अपना वक्तव्य नहीं रख पाए। इसके बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉक आउट किया।
बाहर निकलकर बीजेपी विधायक मिहिर गोस्वामी ने कहा कि मानिक भट्टाचार्य भ्रष्ट आदमी हैं, उन्होंने योग्य युवा-युवतियों को बेरोजगार कर रुपये लेकर अयोग्य लोगों को नौकरी दी। वे फरार हैं, सीबीआई और ईडी उन्हें ढूंढ रहे हैं लेकिन वे जा नहीं रहे हैं। इधर विधानसभा में आकर बड़ी-बड़ी बातें करेंगे तो कौन सुनेगा। वह चोर हैं इसीलिए हमने उन्हें चोर कहा है।