कोलकाता : शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोला है। केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ ममता सरकार के निंदा प्रस्ताव की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पारित करने से भ्रष्टाचार नहीं छिपेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में विकास और शांति चाहती है, जबकि यहां की राज्य सरकार इसे पूरा नहीं कर पा रही है। धर्मेंद्र ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार कितना भी प्रस्ताव पारित कर ले, उसका भ्रष्टाचार नहीं छिपेगा।
प्रधान ने शुक्रवार की सुबह अपने दिन की शुरुआत दक्षिणेश्वर काली मंदिर से की। उन्होंने वहां जाकर माँ काली की पूजा की। उसके बाद वह आलमबाजार स्थित श्याम मंदिर गये और वहां भी बाबा श्याम की पूजा अर्चना की। वहां से पूजा-अर्चना करने के बाद वह साल्टलेक स्थित आईआईटी के गेस्ट हाउस में पहुंचे। वहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। उसके बाद उन्होंने नेताजी भवन का दौरा किया और फिर अलीपुर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में पहुंचे। वहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ सांगठनिक बैठक की। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में पंचायत और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार करने जैसे एजेंडों पर चर्चा हुई है। बैठक में जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्तरों के नेता, दक्षिण कोलकाता जिला भाजपा कोर कमेटी के सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि धर्मेंद्र प्रधान कोलकाता में भाजपा के प्रभारी हैं।