कोलकाता : षष्ठी की सुबह दक्षिण कोलकाता के पाटुली थाना इलाके के एक बंद फ्लैट से वृद्ध का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान दिलीप दत्त (62) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त फ्लैट पिछले से दो दिनों से दुर्गंध आ रही थी। पंचमी यानी शुक्रवार की रात को स्थानीय निवासी अत्यधिक दुर्गंध से काफी परेशान हो गए। सुबह होते ही वे स्वयं उस क्षेत्र में दुर्गंध के स्रोत का पता लगाने के लिए निकले। इस बीच थाने में सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस तलाशी के लिए इलाके के एक रिहायशी फ्लैट में गई। फिर फ्लैट की खिड़की से पुलिस को शव फर्श पर पड़ा दिखा जिसकी हालत बिगड़ने लगी थी।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक फ्लैट में पत्नी की मृत्यु के बाद से दिलीप अकेले रहते थे। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटी मुंबई में रहती है। जबकि दूसरी बेटी उसी इलाके में रहती है। खबर मिलते ही मृतक की बेटी मौके पर पहुंची। उसके मुताबिक उसकी आखिरी बार उसके पिता से दो दिन पहले बात हुई थी। उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। उसने पुलिस को सूचना दी कि थी उसके पिता बीमार हैं। पुलिस के मुताबिक मौत दो-तीन दिन पहले हुई है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्होंने आत्महत्या की है या नहीं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा और उसी के अनुसार जांच जारी रहेगी।